पानीपत की लड़ाई कहाँ हुई थी : – Daily Quiz Hub Blog में आपका स्वागत है आज मैं आपको पानीपत की लड़ाई के बारे में जानकारी दूंगा और साथ ही कुछ प्रशन के जवाब मिलेंगे। पानीपत की लड़ाई भारत के हरियाणा राज्य में हुई थी। और यह लड़ाई भारत के इतिहास की महत्वपूर्ण कहलाती है।
पानीपत की पहली लड़ाई –
पानीपत की पहली लड़ाई सन् 1526 में मुगल सम्राट बाबर और लोदी सुल्तान इब्राहिम लोदी के बीच हुई थी।
पानीपत की दूसरी लड़ाई –
पानीपत की दूसरी लड़ाई सन् 1556 में अकबर के शासनकाल में मुगल सेनापति हेमू और बहादुर शाह सोरी के बीच हुई थी।
पानीपत की तीसरी लड़ाई –
पानीपत की तीसरी लड़ाई और अंतिम लड़ाई सन् 1761 में मराठों और अहमद शाह दुर्रानी के बीच हुई थी। इस लड़ाई में दुर्रानी की सेना जीत गई थी।
पानीपत की तीनों लड़ाई इतिहास के अनेक तरीकों जैसे सम्राटों और सुल्तानों के बीच संघर्ष, सेना की तैयारी, तबाही और युद्ध की रणनीति आदि के लिए जानी जाती है।
Conclusion –
अगर आपको पानीपत की लड़ाई कहाँ हुई थी की जानकारी पसंद आई। हो तो आप हमारे WhatsApp Group को Join कर सकते हैं और Post को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर आपके पास भी कुछ जानकारी है तो आप हमे WhatsApp पर message करके बता दें Thanks